Here are the Shayari, quotes and status lines on Miss you Papa in Hindi after death.
पापा काश एक और बार आपको दिल भर के देख पाता।
खुशनसीब है वो लोग जिनके पास उनके पिता क साथ होता है।
आपकी कहीं हर बात मुझे याद है पापा, आपके बिना हर दिन अधूरा है पापा।
ज़िंदगी की इस दौर में मेरा अपना कोई नही, जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं, I miss you papa
आज धूप क ऐहेसास है रहा है, हमेशा छाव मै रखने वाले सर के ऊपर के हाथ जो नहीं रहे।
पापा को सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे सही रास्ता दिखाने वाला अब कोई नहीं।
जब आप साथ मै थे तब ज़िंदगी को खुल के जिया करता था, लेकिन जब से आपका साथ छूटा है, तोह ज़िंदगी क हर एक दिन बस मुझे काटना पड रहा है ।
।पिता के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर मै राह सूनसान होती है, ज़िंदगी मै पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ हर राह आसान होती है।

Miss You papa whatsapp status
ज़िंदगी तोह मेरी कट ही रही है आपके बाद भी, मगर आपके बिन जीने मै वो बात नहीं।

Miss u Papa
हर डाट मै प्यार जो था वो याद बहुत आता है हर बिता लम्हा अब आंखो मै आस लाता है,
क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल, बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास।