Attitude Status

Status and Captions on Attitude

  • Status in English
  • Hindi Status
  • Marathi Status
  • Attitude Captions
  • Whatsapp Dps
  • Names
  • Instagram Bio
You are here: Home / Hindi Status / Hindi Royal Attitude Status (*New*)

Hindi Royal Attitude Status (*New*)

June 15, 2024 By Attitude Khan

मैं तो बस चिंगारी लगाती हूं,

आग अपने आप लग जाती है!

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो..

मेरी जिन्दगी के दो ही असूल है,

दमदार दूश्मन बनाना और उसे अपने ही हाथो से हराना !!

sawag hindi status

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर

हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है

करो बात मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में

वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में

शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता हैं और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही सवा शेर हैं..

शाही रवैया शायरी हिंदी में

आदत हमारी खराब नहीं

बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है…

अपनी औकात में रहना, सीख ले बेटा। वर्ना

जो हमारी आँखों में खटकते हैं वो श्मशान में भटकते हैं

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.!!

हिंदी में नवाबी रवैया शायरी

सुना है की समुन्दर को बहुत गुमान आया है,

उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है।

वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?

मैंने कहा- प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं

दिखती हूं Cute, रहती हूं Mute,

फिर भी लोग कहते हैं, U Have So Much Attitude

चल पड़ा हूँ अब मैं भी ज़माने के उसूलों पे,

अब मैं भी अपनी बातों से मुकर जाता हूँ।

शाही रवैया की स्थिति हिंदी में

अकड़ती जा रही है हर रोज गर्दन की नसें,

मुझे आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का !!

नजर झुका के बात कर पगली

जीतने तेरे पास कपड़े नहीं होंगे

उतने तो मैं रोज लफड़े करता हूँ

अपना तो एक ही सपना है ,

सर पे ताज़ हो, हो एक मुमताज़

और हो इस दुनिया पर राज़

मेरी शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो, दबे न जब तक घोडा ,बन्दूक भी खिलौना ही होती है।

Shahi attitude shayari in hindi

में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं , तय तुम्हे करना हे कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..।।

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना

मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे

तेरा ‪Aττιτυδε मेरे सामने ‪‎चिल्लर है,

क्योकि मेरा ‎स्टाइल ही उतना ‪किलर है..

पगली हमारे लुक की­ बात ना कर

आज भी लड़कियां देख के अपनी सहेलियों से कहती हैं – कि देख मेरे वाला जा रहा है

खुशनसीब है वो लोग,

जिनकी Contact List मैं मेरा नंबर Save है!

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को।

तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह ,

अपनी बस्ती का सिकंदर भी तो हो सकता है

हम कभी दोस्त नहीं बनाया करते

हम तो भाईचारा निभाया करते हैं

सिर्फ उमर ही छोटी है, जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है, जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाए।

कुछ लोग ‪‎मेरी  फोटो देखकर इतने  excited हो जाते है,

कि समझ नहीं पाते कि पहले LIKE करे या ‎SAVE।

चाहे दुश्मन मिले चार या चार हज़ार

सब पर भारी पड़ेगी ये अपनी ये सरकार

देखेगा सपने मेरे, चैन खो जाएगा,

ऐसे ना देख पगले प्यार हो जाएगा!

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए, तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे।

अगर हम सुधर गये तो उनका क्या होगा,

जिन्हें हमारे पागलपन से प्यार है !!

हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं

तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं

कागजो पर तो अदालते  चलती है

हम तो रॉयल छोरे है

फैसला on the spot करते है.

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन, एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।

हमारा Style और Attitude ही

कुछ अलग हैं

अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे

सुन ‪‎पगली इज्जत से कह रहा हूँ ‪‎ब्लॉक कर दे मुझे

कहीं मेरे ‪फोटो देख कर ‪हार्ट अटैक ना आ जाए तुझे

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !

आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे !

आप दिल से रोये हमें याद करके !

ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !

ना सजा ना माफी जलने वालों के लिए अपनी Selfie ही काफी!

जालिम जमाना ने सीखा दिए ये तेवर

नहीं तो हम भी कभी शरीफ हुआ करते थे

तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी , क्यूंकि जिस attitude की तु बात करती है , उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं..

More Hindi Royal Statuses are coming soon… Keep visiting the website.

  • « Previous Page
  • 1 2

Filed Under: Hindi Status

New Status Quotes

  • Can Poetry Inspire Your Luck in the Lottery?
  • 99+ New Whatsapp Dp for Boys & Girls (Whatsapp Profile Pics)
  • 200+ Ultimate Attitude Usernames For Instagram [Boys & Girls]
  • 99+ Work Hard Play Hard Quotes Mantra
  • 35+ Best Joker Attitude Quotes, Status in English

Submit Your Status

WhatsApp Status

  • Dps Pics (3)
  • General (1)
  • Hindi Status (24)
  • Instagram Bio (1)
  • Names (3)
  • Status in English (50)

Pages

  • 399+ Best Attitude Caption for Instagram
  • 999+ New Attitude Status In English/Hindi for WhatsApp
  • About us
  • Contact us – Attitudestatus.org Regarding issues
  • Privacy Policy for Website
  • Submit Your Status

Pages

  • 399+ Best Attitude Caption for Instagram
  • 999+ New Attitude Status In English/Hindi for WhatsApp
  • About us
  • Contact us – Attitudestatus.org Regarding issues
  • Privacy Policy for Website
  • Submit Your Status

All Copyrights are Reserved 2023: Attitudestatus.org